Saturday, March 30, 2019

BOB: बैंक ऑफ बड़ौदा में 5042 करोड़ रुपये डालेगी सरकार, 1 अप्रैल से बन जाएगा तीसरा सबसे बड़ा बैंक


Bank of Baroda to pay 5042 crore rupees

BOB: Bank of Baroda to pay 5042 crore rupees, government will become third largest bank from April 1


BOB: बैंक ऑफ बड़ौदा में देना बैंक और विजया बैंक का विलय 1 अप्रैल से प्रभावी हो जाएगा. सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया बैंक और देना बैंक के विलय से पहले 5042 करोड़ रुपये की पूंजी डालने का फैसला किया है. बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त मंत्रालय ने बुधवार को अधिसूचना के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा में 5042 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की फैसले की जानकारी दी है.

कैसे डालेगी जाएगी पूंजी


बीओबी ने कहा के बैंक के इक्विटी शेयरों (विशेष प्रतिभूति/ बॉन्ड) के तरजीही आवंटन के जरिए पूंजी डाली जाएगी. यह सरकार के निवेश के रूप में होगा. विलय की योजना के मुताबिक, विजया बैंक के शेयरधारकों को प्रति 1000 शेयरों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के 402 शेयर मिलेंगे. वहीं, देना बैंक के शेयरधारकों को 1000 शेयरों के बदले में बीओबी के 110 शेयर मिलेंगे.

BOB बन जाएगा तीसरा बड़ा बैंक


बता दें कि सरकार ने पिछले साल सितंबर में बीओबी के साथ विजया बैंक और देना बैंक के विलय की घोषणा की थी. इसका उद्देश्य भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के बाद तीसरा सबसे बड़ा बैंक बनाना है. विलय के बाद देना और विजया बैंक के ग्राहको के बैंक खाते अब बैंक ऑफ बड़ौदा में ट्रांसफर हो जाएंगे.

किसका कितना बड़ा कारोबार


मौजूदा समय में 45.85 लाख करोड़ रुपये मूल्य के कारोबार के साथ एसबीआई पहले स्थान पर है. 15.8 लाख करोड़ रुपये के साथ एचडीएफसी बैंक दूसरे और 11.02 लाख करोड़ रुपये के कारोबार के साथ आईसीआईसीआई बैंक तीसरे स्थान पर है. हालांकि विलय के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा 15.4 लाख करोड़ रुपये के कारोबार के साथ तीसरे स्थान पर आ जाएगा.

No comments:

Post a Comment

Thank you for comment ...

Featured post

HP Pavilion Aero AMD Ryzen 5 13.3 inches WUXGA Laptop

  HP Pavilion Aero AMD Ryzen 5 13.3 inches WUXGA Laptop (16GB RAM/512GB SSD, Ultra-Thin, 970 gm, 400 Nits Anti-Glare 100% RGB Display/B&...