Friday, March 29, 2019

150 टेस्ट मैच जीतने वाला दुनिया का पांचवां देश भारत बना

India becomes fifth country to win

India becomes fifth country to win 150 Test matches

* भारत ने वर्ष 1932 से अब तक 532 टेस्ट खेले हैं. इनमें से उसने 150 जीते और 165 हारे हैं. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया (384), इंग्लैंड (364), वेस्टइंडीज (171) और दक्षिण अफ्रीका (162) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

* भारतीय टीम ने 30 दिसंबर 2018 को ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में 37 साल बाद पहला टेस्ट मैच जीता है. इसी के साथ भारत टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 150 टेस्ट मैच जीतने वाला दुनिया का पांचवां देश बन गया.

* भारत ने वर्ष 1932 से अब तक 532 टेस्ट खेले हैं. इनमें से उसने 150 जीते और 165 हारे हैं. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया (384), इंग्लैंड (364), वेस्टइंडीज (171) और दक्षिण अफ्रीका (162) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. वहीं, पाकिस्तान अब तक 136 टेस्ट जीत चुका है. ऑस्ट्रेलिया की यह टेस्ट क्रिकेट में 222वीं हार है और उससे अधिक हार सिर्फ इंग्लैंड (298) के नाम पर दर्ज हैं.

टीम
मैच
जीते
हारे
ड्रॉ
ऑस्ट्रेलिया
817
384
222
209
इंग्लैंड
1007
364
298
345
वेस्ट इंडीज
539
171
192
175
साउथ अफ्रीका
428
162
142
124
भारत
532
150
165
216
पाकिस्तान
421
136
126
159

* विराट कोहली  की कप्तानी में विदेशी सरजमीं पर यह भारत की 11वीं जीत दर्ज. इस जीत के साथ विराट कोहली ने सौरभ गांगुली के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली जिनकी अगुआई में भारत ने विदेशी सरजमीं पर इससे पहले सर्वाधिक 11 टेस्ट जीते थे.

भारतीय कप्तान के रूप टेस्ट में सबसे अधिक जीत:

* विराट कोहली ने भारतीय कप्तान के रूप में 45वें टेस्ट मैच में टीम की अगुआई करते हुए 26वीं जीत दर्ज की. भारतीय कप्तान के रूप में उनके अधिक जीत अब सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर दर्ज हैं जिनकी अगुआई में भारत ने 60 टेस्ट खेले और इनमें से टीम 27 मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रही. सौरभ गांगुली की अगुआई में भारत ने कुल 49 टेस्ट खेले और इनमें से टीम 21 में जीत दर्ज करने में सफल रही.

* जसप्रीत बुमराह: ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न में मैन ऑफ द मैच रहे बुमराह के लिए ये टेस्ट मैच बेहद खास रहा. इस भारतीय तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर किसी भारतीय तेज गेंदबाज का किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया है.

* ऋषभ पंत:  इशांत शर्मा की गेंद पर नाथन लियोन का कैच लेकर ऋषभ पंत ने मैच खत्म किया. मौजूदा टेस्ट सीरीज में ये पंत का 20वां शिकार था. जिसके साथ वे किसी एक सीरीज में सबसे अधिक शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बने.

No comments:

Post a Comment

Thank you for comment ...

Featured post

HP Pavilion Aero AMD Ryzen 5 13.3 inches WUXGA Laptop

  HP Pavilion Aero AMD Ryzen 5 13.3 inches WUXGA Laptop (16GB RAM/512GB SSD, Ultra-Thin, 970 gm, 400 Nits Anti-Glare 100% RGB Display/B&...