Singapore's Changi Best Airport, IGI Airport at 59th: Skytrax Awards 2019
* सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे को लगातार सातवीं बार
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का ख़िताब मिला है. सिंगापुर चांगी हवाई अड्डा
अपनी छत पर स्विमिंग पूल, दो 24-घंटे चलने वाले मूवी थिएटर और शॉपिंग मॉल के लिए जाना जाता है.
* स्काईट्रैक्स द्वारा हाल ही में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों
के लिए रैंकिंग एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें विश्व के 100 सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डों को शामिल
किया गया था. यह कार्यक्रम लंदन स्थित पैसेंजर टर्मिनल एक्सपो 2019 में आयोजित किया गया था.
* इंग्लैंड की कम्पनी स्काईट्रैक्स द्वारा जारी की गई इस सूची
में सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट विश्व का सबसे बेहतर हवाई अड्डा है जबकि नई दिल्ली
स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को 59वां
स्थान मिला है.
स्काईट्रैक्स अवार्ड्स 2019
·
सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे को
लगातार सातवीं बार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का ख़िताब मिला है. सिंगापुर
चांगी हवाई अड्डा अपनी छत पर स्विमिंग पूल, दो 24-घंटे चलने वाले मूवी थिएटर और शॉपिंग
मॉल के लिए जाना जाता है.
·
टोक्यो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(हनेडा), 2018 के
मुकाबले एक स्थान ऊपर आकर दूसरे स्थान पर रहा. इसे विश्व के सर्वश्रेष्ठ घरेलू
हवाई अड्डे और विश्व के सबसे स्वच्छ हवाई अड्डे के रूप में प्रशंसा प्राप्त हुई.
·
दक्षिण कोरिया स्थित इंचियोन
अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, 2018 में
अपने दूसरे स्थान से एक स्थान नीचे आकर तीसरे नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रहा.
इंचियोन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को विश्व के सर्वश्रेष्ठ पारगमन हवाई अड्डे के
तौर पर सराहा गया.
भारत के संदर्भ में विवरण
·
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई
अड्डा पिछले साल के 66वें
स्थान की तुलना में इस बार सुधार करते हुए 59वें
स्थान पर रहा.
·
मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 64वें
स्थान पर रहा जो कि पिछले वर्ष की तुलना में एक अंक नीचे है.
·
राजीव गांधी हैदराबाद हवाई अड्डा 10 अंक नीचे आकार 66वें स्थान पर रहा.
·
इसके अतिरिक्त बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय
हवाई अड्डा 69वें
स्थान पर रहा.
Very good information please visit my website free job alert
ReplyDelete