Friday, March 29, 2019

JP Duminy announces retirement from international one day cricket

JP Duminy announces retirement from international one day cricket


जेपी डुमिनी ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की


*  जेपी डुमिनी वर्ष 2017 में टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले

 चुके हैं. हालांकि जेपी डुमिनी टीम के लिए टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.

* दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जेपी डुमिनी ने इंग्लैंड में होने वाले आगामी विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है.

* जेपी डुमिनी वर्ष 2017 में टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. हालांकि जेपी डुमिनी टीम के लिए टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.

जेपी डुमिनी के बारे में:

•   जेपी डुमिनी अफ्रीका के प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ी हैं.

•   जेपी डुमिनी का जन्म 14 अप्रैल 1984 को केपटाउन, दक्षिण अफ्रीका में हुआ था.

•   वे बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं. डुमिनी एक सफल बल्लेबाज है.

•   इंग्लैंड में होने वाला विश्व कप जेपी डुमिनी का तीसरा विश्व कप होगा. वे इससे पहले वर्ष 2011 और वर्ष 2015 का विश्व कप खेल चुके हैं.

•   उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 193 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 37.39 के औसत से 5047 रन बनाए हैं और 68 विकेट भी लिए हैं.

•   जेपी डुमिनी के नाम पर रिकॉर्ड है कि वह कभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रन आऊट नहीं हुए हैं.

•   डुमिनी का वनडे क्रिकेट में ये 194वां मैच होगा.

•   उन्होंने साल 2004 में श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू किया था.

•   डुमिनी ने कुल 46 टेस्ट मैचों में 2103 रन बनाए हैं. इसमें छह शतक और 8 हाफ सेंचुरी शामिल हैं.


No comments:

Post a Comment

Thank you for comment ...

Featured post

HP Pavilion Aero AMD Ryzen 5 13.3 inches WUXGA Laptop

  HP Pavilion Aero AMD Ryzen 5 13.3 inches WUXGA Laptop (16GB RAM/512GB SSD, Ultra-Thin, 970 gm, 400 Nits Anti-Glare 100% RGB Display/B&...