Friday, June 26, 2020

हिंदी-GK Questions and Answers


  • ‘डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्‍स’ (राज्‍य हड़प नीति) किसने आरम्‍भ किया था – लॉर्ड डलहौजी
  • सूर्य की सबसे बाहरी सतह का नाम क्‍या है – क्रोमोमंडल
  • दृष्टि का ‘हाईपरमेट्रोपिया’ (दूर दृष्टि दोष) किसके प्रयोग से ठीक किया जा सकता है – उत्‍तल लैंस
  • सन् 1211 ई. में कुतुबुद्दीन ऐबक के पश्‍चात् दिल्‍ली का सुल्‍तान कौन बना था – इल्‍तुतमिश
  • वर्षाय की सन्धि के साथ ही कौन-सा युद्ध समाप्‍त हुआ था – प्रथम विश्‍व युद्ध
  • लोकटक झील किस राज्‍य में स्थित है – मणिपुर में
  • ‘बाक्‍साइट’ किस धातु का एक महत्‍वपूर्ण अयस्‍क है – एल्‍यूमिनियम का
  • भारतीय सेना अकादमी कहाँ स्थित है – देहरादून में
  • मुगल शासक ‘जहीरूद्दीन मुहम्‍मद’ किस नाम से विख्‍यात था – बाबर
  • संयुक्‍ता पाणिग्राही किस भारतीय शास्‍त्रीय नृत्‍य की अग्रणी का प्रतीक है – ओडिसी
  • केन्‍द्रीय चमड़ा अनुसंधान केन्‍द्र कहाँ स्थित है – चेन्‍नई
  • ‘रोहिन्‍टन बारिया’ ट्रॉफी का सम्‍बन्‍ध किस खेल से है – क्रिकेट से
  • संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्‍यक्षता किसने की थी – डॉ. सच्चिदानंद सिन्‍हा
  • विजयनगर साम्राज्‍य के खण्‍डहर किस नदी पर स्थित है – तु्ंगभद्रा नदी
  • राज्‍यसभा के सदस्‍य का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है – 6 वर्षों का
  • कौन-सा अभ्‍यारण्‍य भारत में एशियाई शेर का घर है – गिर वन राष्‍ट्रीय पार्क
  • ‘गुल-ए-नग्‍मा’ के लेखक कौन है – रघुपति सहाय ‘फिराक’
  • मनुष्‍य की आँखों की स्‍वस्‍थ क्रियाशीलता कौन-सा विटामिन बढ़ाता है – विटामिन A
  • भांगड़ा किस राज्‍य का सर्वप्रिय लोकनृत्‍य है – पंजाब का
  • मार्श गैस किसे कहा जाता है – मिथेन को
  • बेकिंग (खाना बनाने में प्रयुक्‍त) सोडा का रासायनिक सूत्र क्‍या है –NaHCO3­
  • भारी जल का आण्विक सूत्र क्‍या है – D2­O
  • जल में सबसे कम घुलनशील गैस कौन है – NH3­
  • अमोनियम क्‍लोराइड के जलीय विलयन की प्रकृति कैसी होती है – अम्‍लीय
  • ”तापमान और दाब की समान स्थितियों के अंतर्गत सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्‍या समान रहती है।” यह किसका नियम है – आवोगाद्रो का

No comments:

Post a Comment

Thank you for comment ...

Featured post

HP Pavilion Aero AMD Ryzen 5 13.3 inches WUXGA Laptop

  HP Pavilion Aero AMD Ryzen 5 13.3 inches WUXGA Laptop (16GB RAM/512GB SSD, Ultra-Thin, 970 gm, 400 Nits Anti-Glare 100% RGB Display/B&...