Friday, April 05, 2019

फीफा रैंकिंग में भारत 101वें स्थान पर


India-ranked-101-in-FIFA-rankings

India ranked 101 in FIFA rankings


* फीफा रैंकिंग में टॉप-3 टीमों के स्थान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. बेल्जियम 1737 अंको के साथ पहले स्थान पर, फ्रांस 1734 अंको के साथ दूसरे स्थान पर और ब्राजील 1676 अंको के साथ तीसरे नंबर पर है.
फीफा द्वारा 04 अप्रैल 2019 को जारी विश्व रैंकिंग में भारत को 101वां स्थान प्राप्त हुआ है. भारतीय टीम के कुल अंक 1219 हैं और वह एशियाई देशों में 18वें स्थान पर है.

* भारतीय टीम ने सात फरवरी को पिछली रैकिंग जारी होने के बाद कोई मैच नहीं खेला है. ईरान (विश्व रैकिंग में 21वें स्थान) एशियाई रैंकिंग में शीर्ष पर है. उसके बाद जापान (26वें स्थान), दक्षिण कोरिया (37वें स्थान), आस्ट्रेलिया (41 वेंस्थान) और कतर (55वें स्थान) का नंबर आता है.
फीफा रैंकिंग में टॉप-3 टीमों के स्थान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. बेल्जियम 1737 अंको के साथ पहले स्थान पर, फ्रांस 1734 अंको के साथ दूसरे स्थान पर और ब्राजील 1676 अंको के साथ तीसरे नंबर पर है.

फीफा द्वारा मार्च 2018 में जारी रैंकिंग में भारत:

* फीफा द्वारा मार्च 2018 में जारी रैंकिंग में भारत 100वें स्थान के भीतर 99 पर पहुंच गया था. लेकिन भारत का यह स्थान ज्यादा समय तक बरकरार नहीं रह सका और अगली ही रैंकिंग में 103 पर पहुंच गया.

भारत की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग:

* भारत की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग 94 है जो उसने 1996 में हासिल की थी. स्टीफन कांस्टेनटाइन की कोचिंग वाली टीम वर्ष 2017 में 96वें स्थान पर पहुंची थी, लेकिन वह अपने इस स्थान को बरकरार रखने में नाकाम रही थी.

फीफा रैंकिंग में टॉप 10 टीमें:
रैंक
टीम
कुल अंक
1
बेल्जियम
1737
2
फ्रांस
1734
3
ब्राज़ील
1676
4
इंग्लैंड
1647
5
क्रोएशिया
1621
6
उरुग्वे
1613
7
पुर्तगाल
1607
8
स्विट्जरलैंड
1604
9
स्पेन
1601
10
डेनमार्क
1586

फीफा विश्व रैंकिंग:
•    यह पुरुषों की फुटबॉल स्पर्धा के लिए दिए जाने वाली रैंकिंग है.
•    वर्तमान रैंकिंग प्रक्रिया में टीम द्वारा पिछले चार वर्षों में किये गये प्रदर्शन को आधार बनाकर किया जाता है.
•    फीफा के प्रतिभागी देशों को उनके परिणाम के आधार पर चयनित किया जाता है.
•    फीफा रैंकिंग की प्रक्रिया दिसंबर 1992 में आरंभ हुई थी.


No comments:

Post a Comment

Thank you for comment ...

Featured post

HP Pavilion Aero AMD Ryzen 5 13.3 inches WUXGA Laptop

  HP Pavilion Aero AMD Ryzen 5 13.3 inches WUXGA Laptop (16GB RAM/512GB SSD, Ultra-Thin, 970 gm, 400 Nits Anti-Glare 100% RGB Display/B&...