Current Affairs in a Line: 04 April 2019
• वह राज्य जिससे 32 साल बाद आंशिक रूप से अफस्पा
हटाया गया- अरुणाचल प्रदेश
• एशियाई विकास बैंक ने 2019-20 के लिए जिस देश की जीडीपी विकास दर के अनुमान को घटाकर 7.2 प्रतिशत किया- भारत
• भारतीय सेना द्वारा हाल ही में जितने दिनों में जम्मू-कश्मीर के लेह में सिन्धु नदी पर सबसे लम्बे सस्पेंशन पुल का निर्माण किया गया-40
• केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मार्च 2019 में जितने अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौतों (एपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं-18
• हाल ही में वह देश जिसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'जायेद मेडल' से नवाजने का फैसला किया है- संयुक्त अरब अमीरात
• वह देश जहां 5जी नेटवर्क विश्व में सबसे पहले लॉन्च होगा – दक्षिण कोरिया
• वह संस्थान जिसने हाल ही में ‘scissors enzyme’ की खोज की है - सेंटर फॉर सेलुलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी
• रिलायंस जियो ने हाल ही में चैटबोट बनाने वाली जिस कम्पनी का अधिग्रहण किया उसका नाम है – हैपटिक
• वह राज्य जहां भारतीय सेना के गश्तीब दल को अमेरिकी विमान का द्वितीय विश्व युद्ध के समय का मलबा मिला है –अरुणाचल प्रदेश
• भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में रेपो रेट में इतनी कमी की है – 0.25%
No comments:
Post a Comment
Thank you for comment ...